
डेस्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तान को युद्ध का डर सता रहा है. पाकिस्तान इसको लेकर रूस और तुर्किए समेत कई देशों से बात कर चुका है. अब यूएन की भी इस मामले में एंट्री हो गई है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के साथ-साथ पाकिस्तान से भी बात की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि 24 से 26 घंटे में हमला हो सकता है. वहीं एस जयशंकर से गुटेरेस की कॉल पर बात हुई है.
एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से कॉल पर बात की और पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की. यूएन चीफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर चिंता भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर हो रही जांच न्यायिक तरीके से हो और इसकी जवाबदेही भी तय की जाए.
एस जयशंकर ने यूएन से आए फोन को लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, ”मुझे संयुक्त राष्ट्र एसजी एंटोनियो गुटेरेस का फोन आया. उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की, इसकी सराहना करता हूं. वे जवाबदेही के महत्व को लेकर सहमत हुए.”
यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की. पाक पीएम ने एक्स पर इसको लेकर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर जो भी आरोप लगाए हैं, वे सभी बेबुनियाद हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved