img-fluid

पाकिस्तान का एशिया कप में धमाकेदार आगाज, मगर भारत को पॉइंट्स टेबल में नहीं दे पाया मात; देखें

September 13, 2025

नई दिल्‍ली । सलमान आगा(Salman Agha) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम(pakistan cricket team) ने शुक्रवार, 12 सितंबर को ओमान(Oman) के खिलाफ एशिया कप 2025(asia cup 2025) में अपने अभियान का आगाज किया। पाकिस्तान का टूर्नामेंट में आगाज शानदार रहा। टीम ने ओमान पर 93 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बावजूद पाकिस्तान एशिया कप 2025 की पॉइंट्स टेबल में भारत को नहीं पछाड़ पाया। भारत ने अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से बड़ी जीत दर्ज की थी। भारत और पाकिस्तान के खाते में 2-2 अंक है, मगर नेट रन रेट के मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान से काफी आगे है।


एशिया कप 2025 के चौथे मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो, ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान का खाता खुल चुका है। दोनों ही टीमों के खाते में 2-2 अंक है। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से रौंदा, वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से धूल चटाई। भारत का विनिंग मार्जिन पाकिस्तान से बेहतर था जिसका असर नेट रन रेट में साफ देखने को मिल रहा है।

एशिया कप 2025 ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
इंडिया11000210.483
पाकिस्तान1100024.65
ओमान101000-4.65
यूएई101000-10.483

वहीं ग्रुप-बी पर नजर डालें तो वहां भारत दो टीमों -अफगानिस्तान और बांग्लादेश- के खाते खुल चुके हैं। अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने अपने-अपने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को धूल चटाई। अफगानिस्तान की जीत बांग्लादेश से बड़ी थी जिस वजह से दोनों टीमों के खाते में 2-2 अंको होने के बावजूद अफगानिस्तान की टीम पहले तो बांग्लादेश दूसरे पायदान पर है।

एशिया कप 2025 ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
अफगानिस्तान1100024.7
बांग्लादेश1100021.001
श्रीलंका0000000
हॉन्ग कॉन्ग202000-2.889

Share:

  • सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे अब कोर्ट में फिजीकली होंगे पेश, सिंगर के पिता के अनुरोध को कोर्ट ने स्वीकारा

    Sat Sep 13 , 2025
    चंडीगढ़ । पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्याकांड में मानसा की जिला अदालत (District Court) में आज छह आरोपियों (accused) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई। सुनवाई के दौरान सेशन जज मनजिंदर सिंह की कोर्ट में गवाह के तौर पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) पेश हुए। सुनवाई के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved