
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के एक नए डोजियर (New Dossier) में बताया गया है कि चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष (Military conflict) में भारत (India) ने उसका कितना नुकसान किया है। पाकिस्तान (Pakistan) ने खुद ही ऐसे सात ठिकानों का जिक्र किया है जिसके बारे में भारत सरकार ने भी जानकारी नहीं दी थी। दस्तावेज में कहा गया है कि भारत (India) ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber-Pakhtunkhwa Province) के पेशावर, सिंध प्रांत के अटक, बहावलनगर, छोर और हैदराबाद तथा पंजाब प्रांत के गुजरात और झंग में विभिन्न ठिकानों को निशाना बनाया।
यह ब्यौरा पाकिस्तान की ओर से ‘ऑपरेशन बनयान-उम-मर्सूस’ पर जारी किए गए दस्तावेज में शामिल है, जिसे भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में शुरू किया गया था। पाकिस्तानी मीडिया के साथ साझा किए गए दस्तावेज में आठ, नौ और 10 मई को भारत की ओर से पाकिस्तान में किए गए ड्रोन हमलों का विस्तृत ब्योरा दिया गया है।
भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसके तहत पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लंबी दूरी के हथियारों से आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए थे। भारतीय सशस्त्र बलों ने मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के मरकज तैयबा, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मरकज सुभान अल्लाह और सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन के महमूना जोया सहित नौ ठिकानों को निशाना बनाया था।
भारतीय सशस्त्र बलों ने बरनाला के मरकज अहले हदीस में लश्कर के अड्डे और मुजफ्फराबाद के शवाई नाला में संगठन के शिविर पर भी हमला किया था। भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी। पाकिस्तानी हमलों का भारत ने करारा जवाब दिया था। उसने पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों, वायु रक्षा प्रणालियों, कमान एवं नियंत्रण केंद्रों तथा रडार स्थल सहित कई प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved