img-fluid

‘पाक फिर कर सकता है बड़ा हमला, अब भारत की और होगी घातक कार्रवाई’, खुफिया एजेंसी अलर्ट

October 15, 2025

नई दिल्‍ली । पश्चिमी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट(Western Army Commander Lieutenant) जनरल मनोज कुमार कटियार(General Manoj Kumar Katiyar) ने शनिवार को चेतावनी दी कि पाकिस्तान(Pakistan) एक बार फिर पहलगाम जैसी आतंकी साजिश(terrorist plot) रच सकता है, क्योंकि उसके पास भारत से सीधे युद्ध करने की क्षमता और हिम्मत नहीं है। जम्मू में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया था। उन्होंने कहा, “हमने उसकी चौकियों और हवाई ठिकानों को तबाह कर दिया। लेकिन हमें सतर्क रहना होगा, क्योंकि वह फिर कुछ करने की कोशिश कर सकता है।”


जनरल कटियार ने साफ कहा कि अगर पाकिस्तान कोई हरकत करता है तो भारत की जवाबी कार्रवाई और भी घातक होगी। उन्होंने कहा, “अगर वे कुछ करते हैं तो हमारा जवाब पहले से कहीं ज्यादा घातक होगा। इसमें कोई शक नहीं। हम पूरी तरह तैयार हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि अगली कार्रवाई और निर्णायक होगी।”

पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी दुर्भावनापूर्ण नीतियों से बाज नहीं आएगा, क्योंकि उसके पास भारत से सीधे लड़ने की न तो क्षमता है और न ही साहस। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है और हमें जनता का पूरा समर्थन प्राप्त है। यही कारण है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हम पाकिस्तान को करारी हार देने में सफल रहे।”

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-आधिकृत कश्मीर में आतंक ढांचे को तबाह किया गया। इस अभियान के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया था और पाकिस्तानी गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में कई नागरिक मारे गए थे।

Share:

  • US: Indian-American Ashley Tellis arrested in the US on espionage charges

    Wed Oct 15 , 2025
    Washington. Ashley Tellis, an American analyst of Indian origin and a longtime advisor on South Asia policy, has been arrested in the US. He is accused of possessing classified documents and meeting with Chinese officials. According to court documents, 64-year-old Tellis is accused of illegally possessing national security information. If convicted, he faces up to […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved