img-fluid

Pakistan: शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के पिता का स्मारक भारी बारिश में हुआ क्षतिग्रस्त

September 09, 2025

लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) के गुजरांवाला (Gujranwala) में भारी बारिश (Heavy rain.) के कारण शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह (Sher-e-Punjab Maharaja Ranjit Singh) के पिता सरदार महान सिंह (Sardar Mahan Singh) की समाधि का एक हिस्सा ढह गया। इवैक्यूई प्रॉपर्टी ट्रस्ट बोर्ड (ईपीटीबी) के प्रवक्ता गुलाम मोहिउद्दीन ने सोमवार को बताया कि हाल की भारी बारिश के चलते लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला के शेरांवाला बाग में स्थित सरदार महान सिंह की समाधि का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सौभाग्यवश, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ईटीपीबी पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के पवित्र स्थलों की देखभाल करता है।


उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के प्रमुख नेता सरदार महान सिंह को उपमहाद्वीप और सिख विरासत के इतिहास में महत्वपूर्ण व्यक्ति माना जाता है। उनकी समाधि का जीर्णोद्धार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष महत्व रखता है। मोहिउद्दीन ने बताया कि घटना के बाद ईटीपीबी के अधिकारियों ने एक तकनीकी टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया और इमारत के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।

उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए समाधि के जीर्णोद्धार और मरम्मत के लिए एक सलाहकार नियुक्त किया जाएगा। मोहिउद्दीन ने बताया कि बोर्ड ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि समाधि के पास स्थित स्कूल की कक्षाओं को अस्थायी रूप से किसी अन्य भवन में स्थानांतरित किया जाए, ताकि छात्रों और कर्मचारियों को किसी भी संभावित खतरे से बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि इस दौरान संबंधित अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी जारी रखेंगे। सरदार महान सिंह (जिन्हें महा सिंह या माहन सिंह भी कहा जाता है) महाराजा रणजीत सिंह के पिता और सुकरचकिया मिस्ल के दूसरे प्रमुख थे। उन्हें अपने पिता सरदार चरत सिंह से मिस्ल का नेतृत्व विरासत में मिला था। महान सिंह ने 1792 में अपनी मृत्यु तक इसका विस्तार और सुदृढ़ीकरण किया। उनके पुत्र रणजीत सिंह ने उनके उत्तराधिकारी के रूप में शक्तिशाली सिख साम्राज्य की स्थापना की।

Share:

  • छत्तीसगढ़ः क्लास में छात्रा से कराईं 100 ऊठक-बैठक; महिला टीचर नौकरी से बर्खास्त, FIR भी दर्ज

    Tue Sep 9 , 2025
    रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा जिले (Surguja district ) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) की एक महिला टीचर को सोमवार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। महिला टीचर पर 8 साल की एक बच्ची को डंडे से पीटने और 100 बार ऊठक-बैठक करने के लिए मजबूर करने का आरोप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved