img-fluid

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को फिर से भारत में मिलाया जाए – कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

March 06, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Congress leader Sandeep Dixit) ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pakistan occupied Kashmir) को फिर से भारत में मिलाया जाए (Should be merged with India again) । संदीप दीक्षित ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के ‘पीओके’ को वापस लेने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीओके हमारे देश का अभिन्न अंग है और हम भी चाहते हैं कि उसे फिर से देश में मिलाया जाए।


कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “पीओके भारत का अभिन्न अंग है और अगर उन्हें कुछ करना है तो बिल्कुल करें, क्योंकि जबरदस्ती पाकिस्तान ने पीओके पर कब्जा करके रखा है । अगर सरकार इस पर रणनीति बनाएगी तो देखा जाएगा, मगर वह कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं, अब देखना यह होगा कि वह कुछ कर पाते हैं या   नहीं । मैं बता देता हूं कि पीओके पर भारत की पुरानी नीति रही है। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (पाक अधिकृत कश्मीर) को भारत में मिलाया जाए।”

खालिस्तानियों द्वारा विदेश मंत्री एस. जयशंकर की कार को लंदन में रोकने के प्रयास किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “यह एक गंभीर मामला है, वहां की सिक्योरिटी और पुलिस को आगे आकर कदम उठाने चाहिए, क्योंकि किसी दूसरे देश के नेता को सुरक्षा न मिल पाए तो यह एक चिंता की बात है।”

 

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के फैसले पर संदीप दीक्षित ने कहा, “जब डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी हुई तो उस समय बहुत तारीफ की जा रही थी। कहा गया कि ट्रंप हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी के बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारी आशा है कि सरकार कोशिश करेगी कि इसमें कमी आए, लेकिन ट्रंप का कोई भरोसा नहीं है। मुझे लगता है कि ट्रंप भारत के हितैषी नहीं हैं।”

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि तीन साल के भीतर यमुना पूरी तरह से साफ हो जाएगी। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने प्रवेश वर्मा के दावे पर कहा, “अगर सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है, तो हम इसका स्वागत करते हैं। हम भी देखेंगे कि पानी को साफ करने के लिए किस तरह की मशीनरी का इस्तेमाल किया जाता है।”

उन्होंने सीएम योगी के बयान पर कहा, “उनका बयान राजनीति से प्रेरित है और इसका कोई मतलब नहीं होता है। मैं इतना ही कहूंगा कि वह गोडसे को अपना रोल मॉडल मानते हैं, उन्हें इस पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार का काम विकास करना होता है और सीएम योगी इन मुद्दों पर कम ही बात करते हैं। उन्हें (सीएम योगी) यूपी का सीएम बने करीब आठ साल हो गए हैं। मैं चाहूंगा कि वह बताएं कि उन्होंने प्रदेश के हित में क्या-क्या किया है?”

Share:

  • पंजाब को नशामुक्त करने के लिए पुनर्वास केंद्र बनाए जाएंगे - मुख्यमंत्री भगवंत मान

    Thu Mar 6 , 2025
    चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब को नशामुक्त करने के लिए (To make Punjab Drug-free) पुनर्वास केंद्र बनाए जाएंगे (Rehabilitation Centres will be set up) । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को मोहाली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की कि अगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved