
पेशावर। पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में पोलियो कर्मचारियों के दल को सुरक्षा मुहैया करा रहे पुलिस अधिकारी की अज्ञात बदूंकधारियों ने गोली मार कर हत्या (police officer shot dead) कर दी। दो दिन में यह इस तरह की दूसरी घटना है।
बदमाशों ने यह हमला उस वक्त किया जब वह दक्षिण वजीरिस्तान (South Waziristan) से लगते डेरा इस्माइल खान(Dera Ismail Khan) में पोलियो कर्मचारियों के साथ जा रहे थे। इससे एक दिन पहले पेशावर के दाउदजई इलाके में मोटरसाइकिल पर आए कुछ बदमाशों ने एक सिपाही पर गोलियां चलाईं और वहां से फरार हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved