
नई दिल्ली । पहलगाम(Pahalgam) आतंकी हमले(Terrorist attacks) का बदला लेते हुए भारतीय सेना (Indian Army)ने आतंकवाद (Terrorism)के खिलाफ अपना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (‘Operation Sindoor’)लॉन्च(Launch) किया है। इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई. ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है.
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर
भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर सीजफायर उल्लंघन शुरू कर दिया है. भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है, जिसका भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है.
Pakistan again violates the Ceasefire Agreement by firing Artillery in Bhimber Gali in Poonch- Rajauri area.#IndianArmy is responding appropriately in a calibrated manner. pic.twitter.com/mbOXnQ5mMd
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
रणनीतिक रूप से तैयार किया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पीओके में बेहद सटीक और सावधानीपूर्वक आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया. पीआईबी ने जानकारी दी है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग को बहुत ही रणनीतिक रूप से तैयार किया गया ताकि आतंकवादियों की गतिविधियों को करारा जवाब दिया जा सके.
पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को कोई नुकसान नहीं
पीआईबी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को टारगेट नहीं किया गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्रवाई का असल मकसद आतंक को खत्म करना है, न कि पड़ोसी मुल्क के साथ संघर्ष को बढ़ाना. वायु सेना की तरफ से ये स्ट्राइक भारत में करीब 300 जगहों पर होने वाली मॉक ड्रिल से कुछ घंटे पहले की गई.
जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया गया
पीआईबी के मुताबिक, ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए हैं, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. भारत अपनी इस प्रतिबद्धता पर खरा उतरा है कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. पीआईबी ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved