
नई दिल्ली। चेन्नई में गुरुवार से शुरू होने जा रहे 44वें चेस ओलंपियाड से पाकिस्तान ने अपना नाम वापस ले लिया है। दरअसल पाकिस्तान ओलंपियाड की मशाल 21 जुलाई को कश्मीर से होकर गुजरी थी। इसी बात पर भड़ककर पाकिस्तान ने टूर्नमेंट में भाग न लेने का फैसला कर लिया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रेडियो पाकिस्तान पर कहा कि भारत खेल प्रतियोगिता का राजनीतीकरण कर रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की तरफ से चेस ओलंपियाड में शामिल होने का न्योता दिया गया था। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इसकी तैयारी भी कराई जा रही थी। बता दें कि पहली बार भारत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन करा रहा है और प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं।
तमिननाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में होने जा रहे उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। चेन्नई से 50 किलोमीटर दूर ममल्लापुरम में इसका आयोजन होगा। इस टूर्नमेंट में 190 देशों से करीब 2500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
यह प्रतियोगिता 13 दिन चलेगी और 10 अगस्त को चैंपियन मिलने के बाद इसका समापन होगा। इसमें इस बार ओपन वर्ग में रिकॉर्ड 188 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हालांकि चेस के दिग्गज चीन और रूस इस बार टूर्नमेंट में नहीं शामिल हो रहे हैं। वहीं बात करें विश्व चैंपिनय विश्वनाथन आनंद की तो वह टीम इंडिया के मेंटर हैं इसलिए वह भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved