img-fluid

भारत के सख्त रुख से घबराया पाकिस्तान, राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे शरीफ; गीदड़भभकियों से झलकी बौखलाहट

May 02, 2025

इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत से घबराया पाकिस्तान लगातार गिड़गिड़ा रहा है और पलटवार की गीदड़भभकी दे रहा है। इस बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की। इस दौरान कहा गया कि उनका मुल्क किसी भी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देगा। हालांकि, पाकिस्तान की खस्ताहाल हालत को देखकर दुनियाभर में उसकी किरकिरी हो रही है।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की ओर से 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे। इसके बाद ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। शरीफ ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से भी बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने आतंकी हमले की पारदर्शी जांच का अपना पुराना राग अलापा। शरीफ अमेरिका के सामने भी इस मुद्दे को लेकर गिड़गिड़ा चुके हैं।


हमले के एक दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक कार्रवाइयों का एलान किया था। इसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी बॉर्डर बंद करना और राजनयिक संबंधों को कम करना शामिल है। बुधवार को भारत ने पाकिस्तानी एयरलाइनों की ओर से संचालित उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र भी बंद कर दिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मई महीने के लिए परिषद के अध्यक्ष राजदूत इवेंजेलोस सेकेरिस ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इस मामले पर विचार करेगी। अगर अनुरोध किया जाता है तो स्थिति पर चर्चा की जा सकती है। परिषद ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए एक प्रेस बयान जारी किया था और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया था।

Share:

  • क्लासरूम स्कैम में सत्येंद्र जैन और सिसोदिया की बढ़ीं मुसीबत, ACB पूछताछ करने जल्द भेज सकती है नोटिस

    Fri May 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्कूलों (Schools) में क्लास रूम्स (Class Rooms) के निर्माण में कथित अनियमितता मामले में जल्द ही पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (satyendra jain) से पूछताछ हो सकती है। सूत्रों ने बताया इसके लिए दोनों को जल्द ही नोटिस दिया जाएगा। इस मामले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved