img-fluid

पाकिस्तानः सिंध के पुलिस आईजी का अपहरण पाक के गृहमंत्री ने कराया था

October 23, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सियासत में हलचल मचा देने वाले सिंध पुलिस के विद्रोह के लिए वहां के गृह मंत्री ब्रिगेडियर इजाज शाह जिम्मेदार हैं। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और उनके शौहर सफदर अवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के पीछे शाह का ही दिमाग था।

अवान की गिरफ्तारी का दबाव बनाने के लिए शाह के इशारे पर ही पाकिस्तान रेंजर्स ने कराची में सिंध पुलिस के आईजी मुश्ताक मेहर का उन्हीं के घर में कथित ‘अपहरण’ किया था। हालांकि इजाज शाह ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान रेंजर्स की कार्रवाई का बचाव किया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक सिस्टम में किसी भी राजनीतिक नेता को अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर राष्ट्रीय संस्थानों को निशाना बनाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

बता दें कि गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले संघीय कानून प्रवर्तन दल पाकिस्तान रेंजर्स पर शाह का ही सीधा नियंत्रण है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व संचालक शाह ने एक न्यूज चैनल पर यह भी कहा कि पीएमएल (एन) नेता व पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ भी राज्य विरोधी रुख के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए।

‘कराची कांड’ को लेकर पाकिस्तान सरकार और सेना, दोनों को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पहले से ही आर्थिक संकट समेत तमाम परेशानियों से घिरे पाकिस्तान एक अहम संकट गुजर रहा है, क्योंकि अपने आईजी के कथित अपहरण के विरोध में सिंध सूबे की पुलिस ने सर्वशक्तिशाली सेना के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजा दिया है। अपने आईजी के उत्पीड़न के खिलाफ सिंध पुलिस के तकरीबन सभी आला अधिकारियों ने छुट्टी के लिए आवेदन कर दिया है।

पहले भी कई बार शाह की नीतियों और आतंकियों का समर्थन करने के लिए भारी आलोचना हो चुकी है। पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने भी लखे एक पत्र में कहा था कि यदि उनकी हत्या होती है तो इसके पीछे शाह का हाथ होगा और उसकी जांच की जानी चाहिए। बेनजीर की पार्टी पीपीपी कई बार शाह के संबंध अल कायदा और तालिबान के साथ होने का आरोप लगा चुकी है। पाकिस्तान के भगोड़े पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने अपने करीबी माने जाने वाले शाह को ऑस्ट्रेलिया का उच्चायुक्त नियुक्त किया था, लेकिन कैनबरा के विरोध पर पाकिस्तान सरकार को उन्हें वापस बुलाना पड़ा था।

Share:

  • SSR: सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र, कही ये बात

    Fri Oct 23 , 2020
    नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखा है। स्वामी ने अपने पत्र में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की मेडिकल रिपोर्ट की समीक्षा करने की मांग की है, जिसमें सुशांत की मौत को हत्या मानने से इनकार किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved