
नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan) के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि पीएम शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) के संभाले नहीं संभल रहा. यहां कराची (Karachi) की मलीर जेल (Malir Jail) में बंद कैदियों ने ही बंदूक उठा ली. सोमवार देर रात जेल में कैदियों और पुलिसकर्मियों के बीच अचानक हिंसक झड़प शुरू हो गई. जानकारी के मुताबिक, कैदियों ने जेल के अंदर हमला करते हुए फरार होने की कोशिश की, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आलम यह था कि आसपास के लोग डर के मारे अपने घरों में बंद हो गए.
पाकिस्तानी समाचार चैनल समा टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया, कैदियों ने अचानक जेल पुलिस पर हमला बोल दिया और जेल का प्रवेश द्वार तोड़कर बड़ी संख्या में बाहर भागने लगे. हालात को नियंत्रण में लाने के लिए जेल पुलिस ने भारी हवाई फायरिंग की.
दर्जनों कैदियों के भागने की आशंका
पुलिस की इस कार्रवाई के बावजूद दर्जनों कैदियों के फरार होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक रूप से कोई आंकड़ा अब तक सामने नहीं आया है. पुलिस ने अब तक 20 से अधिक फरार कैदियों को दोबारा पकड़ने में सफलता हासिल की है. वहीं, एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल अवस्था में जेल परिसर से बरामद किया गया है.
जेल के भीतर और आसपास से लगातार हो रही गोलीबारी की आवाजों से पास के रिहायशी इलाकों में दहशत फैल गई. स्थानीय निवासियों ने बताया कि गोलीबारी इतनी भीषण थी कि लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पाए.
नेशनल हाईवे सील
जेल से सटी नेशनल हाइवे को सुरक्षा कारणों से दोनों ओर से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. पुलिस और रेंजर्स ने इलाके को सील कर दिया है ताकि कोई और कैदी फरार न हो सके और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. मौके पर बड़ी संख्या में रेंजर्स और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
समा टीवी के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमने जेल प्रशासन से तत्काल कैदियों की गिनती करने को कहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितने कैदी फरार हुए हैं.’
हर तरफ गोलियों की आवाज
जेल डीआईजी हसन सेठो ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पूरी जेल को सील कर दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ कैदी और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, लेकिन जेल के अंदर की स्थिति अब नियंत्रण में है.
स्थानीय लोग इस घटना को भयावह बताते हुए कह रहे हैं कि ऐसा लगा जैसे पूरा इलाका युद्ध क्षेत्र बन गया हो. एक निवासी ने कहा, ‘हर तरफ गोलियों की आवाजें थीं, हम डर के मारे घर से नहीं निकले.’ फिलहाल जेल की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और कैदियों की अंतिम गिनती के बाद और अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved