
कराची। पाकिस्तान(Pakistan) के सुप्रीम कोर्ट (Supreme courtof Pakistan) ने जाली दस्तावेज बनाकर कराची(Karachi) में एक हिंदू हेरिटेज संपत्ति(Hindu heritage property) बेचने के मामले(sell case) में इवेक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड Evacuee Trust Property Board (ETPB) के अध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है। कोर्ट ने पूछा है कि किस कानून के तहत अल्पसंख्यकों की संपत्ति बेची जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved