इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की कंगाली की हालत किसी से छिपी नहीं है। हालांकि इस तंगहाली में भी कर्ज तले डूबे पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट (Defense budget) को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में देश की सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) की सुरक्षा बनाए रखने के लिए 50 अरब पाकिस्तानी रुपए (पीकेआर) के रक्षा अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी है। इससे पहले जून में सरकार ने 2025-26 के लिए रक्षा बजट के रूप में 2,550 अरब पीकेआर आवंटित किए थे।
खबर के मुताबिक कुल राशि में से 39 अरब पीकेआर थलसेना को और लगभग 11 अरब पीकेआर नौसेना को आवंटित किए गए हैं। मंत्रालय ने बताया, ‘‘ईसीसी ने रक्षा प्रभाग की ओर से संक्षिप्त रूप से प्रस्तुत अनुपूरक मांग को मंजूरी दे दी है, जिसमें अलग-अलग रक्षा सेवा परियोजनाओं के लिए 50 अरब पीकेआर अनुदान का अनुरोध किया गया था।’’
ईसीसी ने विशेष सुरक्षा प्रभाग दक्षिण के लिए 19 अरब पीकेआर की मंजूरी दी, जो एक साल पहले की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है। मंजूर अनुपूरक रक्षा बजट में दो अरब पीकेआर की राशि अफगानिस्तान और ईरान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बाड़ लगाने के लिए आवंटित की गई है। ईसीसी ने नौसेना के दो ठिकानों के उन्नयन के लिए 11 अरब पीकेआर की मंजूरी भी दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved