
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत (Punjab Province) में रविवार को गैस सिलेंडर विस्फोट (gas cylinder explosion) की वजह से तीन मंजिला इमारत ढह (three-storey building collapsed) गई। हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत (6 people died) हो गई और 10 अन्य घायल (10 others injured) हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के झेलम में ग्रैंड ट्रंक रोड पर स्थित तीन मंजिला होटल की इमारत रसोई में सिलेंडर फटने के बाद ढह गई।
मलबे के नीचे चार से पांच लोग फंसे होने की आंशका
स्थानीय मीडिया में झेलम के डिप्टी कमिश्नर समीउल्लाह फारूक के हवाले से बताया गया कि छह लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि 10 घायलों को बाहर निकाला गया है। सभी को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बचाव के प्रयास जारी हैं। मलबे के नीचे चार से पांच लोग फंसे हो सकते हैं।
रविवार सुबह करीब 9:45 बजे हुआ धमाका
जानकारी के मुताबिक, विस्फोट रविवार सुबह करीब 9:45 बजे हुआ। सूचना लगते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया। अतिरिक्त उपायुक्त (राजस्व) हसन तारिक ने बताया कि सभी वरिष्ठ डॉक्टर और कर्मचारी झेलम जिला मुख्यालय अस्पताल में मौजूद हैं। गंभीर रूप से घायल एक मरीज को रावलपिंडी के होली फैमिली अस्पताल में रेफर किया गया है।
बीते दिन गई थी सात की जान
झेलम पुलिस के मुताबिक, कि मलबा हटाने के लिए भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिला मुख्यालय अस्पताल में पूरे स्टाफ और डॉक्टरों को ड्यूटी पर बुला लिया गया है। इससे एक दिन पहले पंजाब के सरगोधा जिले में एक वाहन का गैस सिलेंडर फटने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान 14 अन्य घायल भी हुए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved