
नई दिल्ली. पाकिस्तानी (Pakistani) टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर (TikTok star) सुमीरा राजपूत (Sumira Rajput) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. टिकटॉकर सुमीरा की लाश सिंध के घोटकी जिले के बागो इलाके स्थित अपने घर में मिली है. शुरुआती रिपोर्ट में ये जानकारी मिली है कि उन्हें कुछ लोगों ने जहर देकर मारा है, जो कथित तौर पर उन पर जबरन शादी का दबाव बना रहे थे.
जियो न्यूज के मुताबिक सुमीरा राजपूत की 15 वर्षीय बेटी है, वो भी एक टिकटॉक क्रिएटर है. बेटी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने सुमीरा को जहरीली गोलियां दी थी, जिससे उनकी मां की मौत हो गई. बता दें कि सुमीरा राजपूत पाकिस्तान में एक जानी-मानी कंटेंट क्रिएटर थीं, जिसके टिकटॉक पर 58,000 से ज्यादा फॉलोअर्स और दस लाख से ज्यादा लाइक्स थे.
पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में क्या कहा?
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दो लोग बाबू राजपूत और मुहम्मद इमरान को हिरासत में ले लिया है. घोटकी जिले के पुलिस अधिकारी अनवर शेख ने बेटी के दावे की पुष्टि की है, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इसमें कोई गड़बड़ी तो नहीं है.
वहीं घोटकी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुहम्मद अनवर खेतान ने कहा, ‘समीरा राजपूत का पोस्टमार्टम किया गया है, जिसमें पता चला है कि उनकी मौत जहर के कारण हुई है.’
पाकिस्तान में कंटेंट क्रिएटर्स बढ़ी हिंसा?
पाकिस्तान में सोशल मीड़िया पर एक्टिव रहने वाली युवतियों के साथ हिंसा चिंताजनक है. जियो न्यूज़ के मुताबिक पिछले महीने 17 साल की टिकटॉकर सना यूसुफ की इस्लामाबाद स्थित उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी उमर हयात को गिरफ्तार कर लिया था. पाकिस्तान में इस तरह की घटनाओं ने युवतियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved