img-fluid

पाकिस्तान से भारत क्‍यों नहीं आ पा रही यह ट्रेन, आखिर क्या है इसके पीछे की कहानी

December 12, 2024

ई दिल्‍ली । भारत की एक ट्रेन पाकिस्तान(A train from India to Pakistan) में पिछले पांच साल से खड़ी(standing for five years) है। हालत यह है कि अब बोगियां सड़ने की हालत (rotting condition of bogies)में आने लगी हैं। इसके बावजूद ट्रेन भारत नहीं आ पा रही है। आखिर क्या है इस ट्रेन की कहानी और यह ट्रेन पाकिस्तान में पहुंची कैसे। आइए आज आपको बताते हैं इस ट्रेन की पूरी कहानी।

समझौता एक्सप्रेस की नींव साल 1971 में इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो के शिमला समझौते के दौरान पड़ी। इसे 22 जुलाई 1976 को अटारी लाहौर के बीच शुरू किया गया। शुरू में यह हर रोज चलाई जाती थी, लेकिन 1994 इसे सिर्फ दो दिन चलाने का फैसला किया गया। कहानी में ट्विस्ट आया साल 2019 में जब मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटा लिया। इसके बाद पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को बंद कर दिया। उस वक्त भारतीय ट्रेन के 11 डिब्बे लाहौर में थे। यह डिब्बे अभी भी वहीं पर हैं। वहीं, पाकिस्तानी ट्रेने के 16 डिब्बे भी भारत में अटारी रेलवे स्टेशन पर हैं।

भारत के साथ रेलवे समझौते के अनुसार यह तय हुआ था कि जुलाई से दिसंबर तक छह महीने तक भारतीय बोगियों वाली ट्रेन पाकिस्तान आएगी। इस दौरान इंजन पाकिस्तान का होगा। वहीं, जनवरी से जून तक पाकिस्तानी बोगियां होंगी। लेकिन जब रेल सेवा स्थगित की गई, तो भारतीय बोगियां पाकिस्तान में थीं। वाघा रेलवे स्टेशन के मैनेजर के मुताबिक पाकिस्तान से भारत को संदेश भेजा गया है कि इन बोगियों को भारतीय क्षेत्र में धकेल दिया जाए और भारत वहां से इसे वापस ले जाए। लेकिन भारत उस समझौते के हिसाब से चलना चाहता है, जिसके मुताबिक पाकिस्तान पाकिस्तानी इंजन समेत बोगियों को भारत को लौटाएगा।

Share:

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव के बयान पर मचा बवाल, बहुसंख्यक लोगों पर की थी टिप्‍पणी

    Thu Dec 12 , 2024
    नई दिल्‍ली । इलाहाबाद (Allahabad High Court) हाईकोर्ट के एक जज की बात पर पूरा देश भड़का हुआ है. दरअसल कुछ दिनों पहले विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक प्रोग्राम में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव (Judge Shekhar Kumar Yadav) ने बहुसंख्यकों के पक्ष में बोलकर बवाल खड़ा कर दिया था. यादव ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved