img-fluid

ऑपरेशन सिंदूर से थर-थर कांपा पाकिस्तान, ट्रंप सरकार संग लॉबिंग करके भारत से बचा; रिपोर्ट खुलासा

January 06, 2026

डेस्क: अमेरिकी सरकार (America Goverment) के नए दस्तावेजों (Documents) से पता चला है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने मई 2025 में भारत (India) के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान वॉशिंगटन में बहुत तेज लॉबिंग अभियान (Lobbying Campaign) चलाया. इसका मकसद अमेरिका से दबाव डलवाकर भारत की सैन्य कार्रवाई (Military Action) को रोकना था.


  • पाकिस्तान ने लॉबिंग कैसे की थी?

    • पाकिस्तानी राजदूत और डिफेंस अटैची ने अमेरिकी कांग्रेस, पेंटागन, स्टेट डिपार्टमेंट और बड़े मीडिया हाउस से 50 से ज्यादा मीटिंग्स की मांग की.
    • ई-मेल, फोन कॉल और पर्सनली मीटिंग्स के जरिए ये कोशिशें की गईं.
    • लॉबिंग अप्रैल-मई 2025 में बहुत तेज हुई, पाकिस्तान ने भारत से कम से कम तीन गुना ज्यादा खर्च किया.
    • पाकिस्तान ने वॉशिंगटन स्थित 6 लॉबिंग फर्मों के साथ सालाना 5 मिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट साइन किए. इनमें सीडेन लॉ LLP का नाम सामने आया.
    • इन कोशिशों से पाकिस्तान को ट्रंप प्रशासन तक तेज पहुंच मिली. पाक आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर को व्हाइट हाउस में मिलने का मौका मिला.
    • लॉबिंग का फोकस कश्मीर, क्षेत्रीय सुरक्षा, रेयर अर्थ मिनरल्स और द्विपक्षीय रिश्तों पर था. पाकिस्तान ने अमेरिकी मीडिया से इंटरव्यू और बैकग्राउंड ब्रिफिंग भी मांगी.
    • ये दस्तावेज फॉरेन एजेंट्स रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत आए हैं.

    पाकिस्तान चाहता था कि अमेरिका हस्तक्षेप करे और भारत की सैन्य कार्रवाई को ‘किसी तरह’ रोके. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान पर सैन्य और कूटनीतिक दबाव बहुत बढ़ गया था. नतीजतन लॉबिंग से अमेरिका-पाकिस्तान रिश्तों में तेज बदलाव आया. पहले तनाव था, लेकिन बाद में ट्रंप की तारीफ, उनके नाम पर नोबेल पीस प्राइज की सिफारिश और व्यापारिक फायदे की कोशिश हुई. साल के अंत में लॉबिंग खर्च कम हो गया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर लागू हुआ.

    Share:

  • वाघा बॉर्डर पर धरी रह गईं तैयारियां, पाकिस्तान ने सरबजीत कौर को भारत भेजने से इनकार किया

    Tue Jan 6 , 2026
    नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) ने पंजाब (Punjab) की 48 वर्षीय सिख महिला (Sikh Woman) सरबजीत कौर (Sarabjit Kaur) को भारत (India) वापस भेजने की प्रक्रिया को आखिरी समय में रोक दिया है. सरबजीत कौर को पाकिस्तान में अपने प्रेमी (Lover) से शादी (Marriage) करने के बाद अवैध रूप से रहने का मामला सामने आया था, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved