
डेस्क: अमेरिकी सरकार (America Goverment) के नए दस्तावेजों (Documents) से पता चला है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने मई 2025 में भारत (India) के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान वॉशिंगटन में बहुत तेज लॉबिंग अभियान (Lobbying Campaign) चलाया. इसका मकसद अमेरिका से दबाव डलवाकर भारत की सैन्य कार्रवाई (Military Action) को रोकना था.
पाकिस्तान ने लॉबिंग कैसे की थी?
पाकिस्तान चाहता था कि अमेरिका हस्तक्षेप करे और भारत की सैन्य कार्रवाई को ‘किसी तरह’ रोके. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान पर सैन्य और कूटनीतिक दबाव बहुत बढ़ गया था. नतीजतन लॉबिंग से अमेरिका-पाकिस्तान रिश्तों में तेज बदलाव आया. पहले तनाव था, लेकिन बाद में ट्रंप की तारीफ, उनके नाम पर नोबेल पीस प्राइज की सिफारिश और व्यापारिक फायदे की कोशिश हुई. साल के अंत में लॉबिंग खर्च कम हो गया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर लागू हुआ.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved