img-fluid

पाकिस्तानः पढ़ाई छोड़ बम बनाने की जानकारी ले रहा यूनिवर्सिटी का छात्र, मिली ढाई साल की सजा

May 27, 2025

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के नारोवाल विश्वविद्यालय (Narowal University) का छात्र बम बनाने की जानकारी लेते वक्त पकड़ा गया। हन्नान अब्दुल्ला (Hannan Abdullah) नाम के लड़के को अब आतंकवाद रोधी अदालत (Anti-terrorism court) ने ढाई साल की सजा सुनाई है। एटीसी के जज मंजर अली गिल ने छात्र पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) ने 2022 में हन्नान को गिरफ्तार किया था, जब वह फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए इराक से जुड़े आतंकवादी गतिविधियों वाले व्यक्तियों के संपर्क में था।


एफआईए अधिकारी के अनुसार, हन्नान ‘इब्न-ए-अब्दुल्ला अल-पाकिस्तानी’ नामक इंस्टाग्राम हैंडल इस्तेमाल करता था। वह ‘प्रोफेशनल कुक 67’ नामक यूजर से बातचीत कर रहा था, जिसमें अमोनियम नाइट्रेट, सल्फर और चारकोल जैसे पदार्थों का उपयोग कर विस्फोटक बनाने की जानकारी शामिल थी। अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) ने हन्नान के चैट लॉग और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़े ईमेल साक्ष्य एफआईए को सौंपे, जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई। जांच में पता चला कि हन्नान यूट्यूब पर बम बनाने के वीडियो देखता था और अमेजन पर इससे संबंधित सामग्री खोजता था।

हन्नान अब्दुल्ला ने अपने बचाव में क्या कहा
हन्नान अब्दुल्ला ने अदालत में अपने बचाव में कहा कि वह केवल अपनी जिज्ञासा के चलते ऐसा कर रहा था। कोर्ट ने पाया कि हन्नान के पास विस्फोटक बनाने या किसी आतंकवादी संगठन से औपचारिक संबंध का कोई सबूत नहीं मिला। फिर भी, सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों और आतंकवाद से जुड़े व्यक्तियों के साथ संपर्क के आधार पर उसे सजा सुनाई गई। इससे पहले, हन्नान साल 2023 से जमानत पर बाहर था। मगर, अदालत के फैसले के बाद उसे फिर से हिरासत में ले लिया गया।

Share:

  • पत्नी के थप्पड़ मारने वाले वायरल वीडियो पर फ्रांस के राष्ट्रपति बोले- ये असली है, लेकिन...

    Tue May 27 , 2025
    पेरिस। सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social media.) पर खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में उनकी पत्नी उन्हें कथित तौर पर थप्पड़ (slap) लगाती नजर आ रही हैं। अब इस वीडियो पर मैक्रों ने अपनी चुप्पी थोड़ी है। मैक्रों ने कहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved