img-fluid

पाकिस्तान ने सीमा पर तोड़ा सीजफायर, लीपा वैली में भारतीय सेना ने दिया जवाब

October 29, 2025

नई दिल्ली. पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने 26 और 27 अक्टूबर की दरमियानी रात को नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर (ceasefire) का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के लीपा घाटी ( Lipa Valley) में भारतीय सेना की चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोटार्र दागे.

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की तरफ से की गई अकारण गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने भी उचित जवाबी कार्रवाई की. भारतीय सेना ने माकूल और मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकतों का जवाब दिया है.

सीजफायर के उल्लंघन की यह घटना लीपा वैली के इलाके में हुई. पाकिस्तानी सेना ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाया था.


भारतीय सेना की तरफ से उचित और माकूल जवाबी कार्रवाई के बाद नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ गया है. भारतीय सेना किसी भी उकसावे का जवाब देने के लिए तैयार है.

पिछले दिनों पाकिस्तान ने घबराहट में अपने सेंट्रल और दक्षिणी एयरस्पेस में कई एयर ट्रैफिक रूट्स पर रोक लगाने का नोटिफिकेशन जारी किया है, ठीक उसी वक्त जब भारत बॉर्डर पर ट्राई-सर्विसेज एक्सरसाइज, त्रिशूल, की तैयारी कर रहा है. हालांकि पाकिस्तान ने 28-29 अक्टूबर के लिए इस नोटम (एयरमैन को नोटिस) का कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन एनालिस्ट्स का कहना है कि यह किसी मिलिट्री एक्सरसाइज या संभावित हथियारों के टेस्ट से जुड़ा हो सकता है.

इस्लामाबाद का यह कदम तब आया है, जब भारत ने 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक पाकिस्तान बॉर्डर के पास सर क्रीक के पास एक बड़े पैमाने पर ट्राई-सर्विसेज मिलिट्री एक्सरसाइज के लिए एक नोटम जारी किया था.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से, भारत और पाकिस्तान के बीच इस तरह की लुका-छिपी आम बात हो गई है, जिसमें दोनों देश मिलिट्री एक्सरसाइज के लिए बॉर्डर पर नोटम जारी करते रहते हैं.

Share:

  • यूरोप में इथेनॉल उत्पादों पर बैन की तैयारी, कैंसर खतरे से भारत समेत दुनिया में बढ़ी चिंता

    Wed Oct 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । यूरोपीय संघ (European Union) द्वारा इथेनॉल-आधारित उत्पादों(ethanol-based products) पर लगाए जाने वाले संभावित प्रतिबंध की खबर ने भारत में चिंता(Concern in India) पैदा कर दी है। यह कदम यूरोपीय केमिकल एजेंसी (ECHA) की उस रिपोर्ट के बाद उठाया गया है, जिसमें एथेनॉल में कैंसरकारी जोखिम की संभावना बताई गई है। विशेषज्ञों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved