img-fluid

सीजफायर पर आया ट्रंप का बयान तो खुश हुआ पाकिस्तान, US राष्ट्रपति को बोला Thank You

May 11, 2025

डेस्क: पाकिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत-पाकिस्तान सीजफायर और जम्मू-कश्मीर विवाद के समाधान को लेकर दिए गए बयान का गर्मजोशी से स्वागत किया है. पाकिस्तान ने इस पहल को क्षेत्रीय शांति, तनाव कम करने और स्थिरता की दिशा में एक रचनात्मक प्रयास करार दिया.

पाकिस्तान ने कहा कि वह अमेरिका और अन्य मित्र देशों की उस भूमिका की सराहना करता है, जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर समझौते को सफल बनाने में मदद की. पाकिस्तान सरकार के अनुसार, यह कदम दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी पहल है.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से जम्मू और कश्मीर विवाद को सुलझाने में मध्यस्थता की इच्छा जताने को लेकर पाकिस्तान ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की. बयान में कहा गया कि यह विवाद एक दीर्घकालिक समस्या है, जिसका असर सिर्फ भारत और पाकिस्तान पर नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया और अंतरराष्ट्रीय शांति पर भी पड़ता है.

पाकिस्तान ने एक बार फिर दोहराया कि कश्मीर का कोई भी समाधान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रस्तावों के अनुसार होना चाहिए. इसके साथ ही पाकिस्तान ने कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार को भी दोहराया, जिसे वह इस विवाद के न्यायसंगत और स्थायी समाधान की कुंजी मानता है.

बयान में पाकिस्तान ने यह भी कहा कि वह क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. अमेरिका के साथ वह व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में बहुपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में अग्रसर है.

Share:

  • सीजफायर के बीच दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान को दी सलाह, 'अब वक्त आ गया है कि आप...'

    Sun May 11 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने शनिवार (10 मई) को भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच सीजफायर एग्रीमेंट (Ceasefire Agreement) का स्वागत किया और कहा कि अब वक्त आ गया है, पड़ोसी मुल्क को चाहिए कि अब वे आतंकवादियों को पनाह देना बंद कर दें. रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्विजय सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved