img-fluid

शिकारी बाज भेज भारत की जासूसी कर रहा था पाकिस्तान, पंखों से मिली ऐसी-ऐसी चीजें

February 06, 2024

जैसलमेर: भारत और पाकिस्तान के बीच कई सदियों से जो दीवार है, वो कम होने का नाम नहीं ले रही है. जब कभी भारत अपने पड़ोसी पर विश्वास करने की कोशिश करता है, सामने से धोखा मिल जाता है. एक बार फिर पाकिस्तान की ऐसी ही चाल सामने आई. इस बार पाकिस्तानियों ने भारत पर नजर रखने के लिए बाज का इस्तेमाल किया. बीते कुछ समय से बाज के जरिये भारतीय सरहद पर नजर रखे जाने के कई मामले सामने आए हैं. हाल ही में भारतीय सेना के जवानों ने जैसलमेर के नजदीक इंडो-पाकिस्तान बॉर्डर के पास ऐसे ही एक शिकारी बाज को पकड़ा है.

बताया जा रहा है कि इस बाज के पंखों पर ट्रांसमीटर और एंटीना लगे हुए थे. साथ ही इसके पंजों में रिंग भी लगे थे. सीमा सुरक्षा बल की 35 बीएन बटालियन ने सीमा पार से उड़ कर आए इस पक्षी को पकड़ा और इसकी पड़ताल करने के बाद इसको पुलिस को सौंप दिया. अब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल इस पक्षी और इसके पंखों पर लगे ट्रांसमीटर व एंटीना की जांच कर रहे हैं. गौरतलब है कि सरहद पार से लगातार पक्षियों के आने का सिलसिला जारी है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले देखने को मिल चुके हैं. इस वजह से ही सीमा सुरक्षा बल ने अपनी चौकसी और ज्यादा चौकन्ना कर दी है.


पाकिस्तान पिछले कुछ समय से बॉर्डर पर नजर रखने के लिए इन पक्षियों का इस्तेमाल कर रहा है. वो इनके पंखों पर ट्रांसमिटर्स लगा देता है ताकि भारत की हर गतिविधि की जानकारी उसे हो जाए. भारत-पाकिस्तान से लगती सीमा पर BSF चौकस नजरों से तारबंदी के पास निगरानी कर रही है. इसी का नतीजा है कि सरहद पार से उड़कर आने वाले पक्षियों पर भी उसकी पैनी नजर है. शाहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि मामला रविवार देर शाम का है, जब शाहगढ़ इलाके में 35 बीएन बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के जवान चौकसी कर रहे थे. इस दौरान पाकिस्तान की सीमा की तरफ से एक बाज पक्षी उड़ता हुआ भारत की सीमा में आया. पक्षी के पंजों में रिंग और पंखों पर ट्रांसमीटर व एंटीना लगा देखा BSF के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको पकड़ा.

जब जवानों ने पक्षी को पकड़ा तो हैरान ही रह गए. BSF जवानों ने बाज की जांच में उसके पंखों पर एक ट्रांसमीटर व एक एंटीना पाया. इसके साथ ही उनके पंजों में रिंग भी थी. ये देखते ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी. अधिकारियों ने सारी जांच के बाद शाहगढ़ पुलिस चौकी को भी मामले की जानकारी दी. शाहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि हमने जानकारी ले ली है. अब सीमा सुरक्षा बल और पुलिस पक्षी की जांच के साथ साथ ट्रांसमीटर व एंटीना की जांच की जा रही है.

Share:

  • उद्धव ठाकरे भी आएंगे NDA के साथ? PM मोदी की तारीफ कर बढ़ाई हलचल

    Tue Feb 6 , 2024
    मुंबई: लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. ऐसे में चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीति सरगर्मियां तेज होती दिख रही है. इस बीच महाराष्ट्र में शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के सुर भी बदलते दिख रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved