
डेस्क: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. अब 30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women’s ODI World Cup) की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान (Pakistan) को हराने के लिए भारतीय टीम (Indian Team) बेताब है. भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर से करने जा रही है. इस दौरान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
भारतीय महिला टीम इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 30 सितंबर को खेलेगी. गुवाहाटी में होने वाले इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी. पिछले वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन इस बार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मेजबान टीम अपने घर में पहला वर्ल्ड कप जीतने का इरादा लेकर उतरेगी. भारतीय टीम दो बार इस बडे़ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची, लेकिन कभी भी वो खिताब नहीं जीत पाई है. इस बार उसका इरादा खिताब जीतने का है. इस दौरान मेजबान टीम का सामना पाकिस्तान से भी होगा.
महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना दूसरा मैच 5 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में खेलेगी. वनडे में दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मुकाबले हुए हैं. इसमें भारतीय टीम ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया इसी प्रदर्शन को आगे लेकर जाना चाहेगी. वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें सभी मुकाबलों में भारत ने बाजी मारी है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी.
क्या है भारतीय महिला टीम का शेड्यूल?
महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच 29 और 30 अक्टूबर को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को होगा. अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचता है तो उसके मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाएंगे. अगर वो पहले दौर से ही बाहर हो जाता है तो सेमीफाइनल और फाइनल मैच भारत में खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के सभी मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved