img-fluid

भारत से पानी की भीख मांगेगा पाकिस्तान! चिनाब नदी पर 4 बड़े प्रोजेक्ट्स तेज किए

January 06, 2026

नई दिल्ली: सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को ठंडे बस्ते में डालने के बाद भारत (India) ने चिनाब नदी (Chenab River) पर चार बड़े हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स (Hydropower Projects) को तेजी से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं. यह प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर में हैं और इनसे बिजली (Electricity) पैदा होगी. साथ ही पानी के प्रवाह पर कंट्रोल बढ़ेगा. चिनाब नदी सिंधु बेसिन का हिस्सा है, जो पाकिस्तान (Pakistan) के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि वहां की 90% से ज्यादा खेती और पानी की जरूरत इसी पर निर्भर है.

केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में दो दिनों तक इन डैम साइट्स का दौरा किया. उन्होंने प्रोजेक्ट की प्रगति देखी और सख्त समय सीमा लागू करने के आदेश दिए. अब इन प्रोजेक्ट्स को जल्दी पूरा करने का लक्ष्य तय है.


  • यह हैं 4 बड़े प्रोजेक्ट्स 

    1. पाकल दुल: किश्तवाड़ जिले में बन रहे इस डैम की क्षमता 1,000 मेगावाट होगी. यह भारत का सबसे ऊंचा डैम होगा, जिसकी ऊंचाई 167 मीटर होगी. यह पश्चिमी नदियों पर पहला स्टोरेज प्रोजेक्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2018 में इसका शिलान्यास किया था. अब इसे दिसंबर 2026 तक चालू करने का लक्ष्य है.
    2. किरु: किश्तवाड़ जिले में बन रहे इस डैम की ऊंचाई 135 मीटर होगी. इसे रन-ऑफ-द-रिवर टाइप बनाया जाएगा. पाकल दुल के साथ ही दिसंबर 2026 तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है.
    3. क्वार: इस डैम की ऊंचाई 109 मीटर है और यह रन-ऑफ-द-रिवर रहेगा. इसके लिए जनवरी 2024 में नदी का डायवर्शन पूरा हुआ था. क्वार प्रोजेक्ट को पूरा होने की तारीख मार्च 2028 है.
    4. रतले: इस डैम की क्षमता 850 मेगावाट होगी और इसे 133 मीटर ऊंचा बनाया जाएगा. 2024 में नदी टनल से डायवर्ट की गई थी और अब इसका कंक्रीट वर्क शुरू हो चुका है. इसे 2028 तक पूरा कर लिया जाएगा. पाकिस्तान ने इसके स्पिलवे डिजाइन पर आपत्ति जताई थी.

    इनके अलावा दुल्हस्ती स्टेज-2 प्रोजेक्ट को भी दिसंबर 2025 में पर्यावरण मंत्रालय की कमेटी ने मंजूरी दी है. पाकिस्तान ने इस पर भी आपत्ति जताई, लेकिन भारत ने इसे खारिज कर दिया. ये सभी प्रोजेक्ट चिनाब बेसिन में हैं. पाकिस्तान इनकी निगरानी कर रहा है और पहले से ही रतले और दुल्हस्ती-2 पर आपत्तियां जता चुका है.

    Share:

  • उत्तर प्रदेश SIR में 2.89 करोड़ वोटर्स कटे, कहीं आप का नाम तो नहीं? ऐसे करें चेक

    Tue Jan 6 , 2026
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पहले चरण में SIR प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची (Draft Voter List) जारी हो गई. जिसमें तकरीबन 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम हटे हैं. इस सूची पर प्रदेश की सभी पार्टियों की निगाहें लगी हुई थी. ड्राफ्ट सूची में जिन मतदाताओं के नाम नहीं हैं, उन्हें आपत्ति और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved