img-fluid

पाकिस्तान ने दूसरी बार जीता U-19 एशिया कप, फाइनल में भारत को 191 रन से हराया

December 21, 2025

नई दिल्ली। समीर मिन्हास (Sameer Minhas) की शतकीय पारी के बाद अली रजा (Ali Raza) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत को फाइनल में 191 रनों से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। फरहान यूसफ की अगुआई वाली टीम ने समीर मिन्हास (172) की शतकीय और अहमद हुसैन (56) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 347 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा, लेकिन फाइनल में पाकिस्तान ने उसका विजयी अभियान रोक दिया। भारत ने ग्रुप चरण में पाकिस्तान को हराया था, लेकिन खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने इसके साथ ही दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले वह 2012 में संयुक्त रूप से विजेता बना था। भारत 2012 में पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता रहा था क्योंकि तब मैच टाई हो गया था।


लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने आक्रमक शुरुआत दिलाई, लेकिन अली रजा ने आयुष म्हात्रे को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। म्हात्रे दो रन बनाकर आउट हुए। फिर आरोन जॉर्ज भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। रजा ने इसके बाद वैभव सूर्यवंशी को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिा जो 10 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। भारत के पांच बल्लेबाज दहाई अंक तक पहुंच सके। दिलचस्प बात यह है कि आखिरी नंबर के बल्लेबाज दीपेश देवेंद्रन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 16 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए अली रजा ने चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद सय्याम, अब्दुल सुभान और हुजैफा अहसान ने दो-दो सफलताएं अपने नाम कीं।

इससे पहले, सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने एक बार फिर शानदार प्रतिभा की झलक दिखाते हुए शतक जड़ दिया जिससे पाकिस्तान ने भारत के सामने विशाल सा लक्ष्य रखा। टीम के लिए टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक मिन्हास ने 113 गेंद में 172 रन बनाए और यह टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक है। उन्होंने हर गेंदबाज पर हमला किया, खासकर नई गेंद के गेंदबाज किशन सिंह और दीपेश देवेंद्रन के खिलाफ ज्यादा आक्रामक रहे। मिन्हास की पारी में 17 चौके और नौ छक्के शामिल रहे। मिन्हास के अलावा पाकिस्तान की ओर से अहमद हुसैन ने 56 रन की पारी खेली। उन्होंने 29वें ओवर में देवेंद्रन की गेंद पर चौका लगाकर 71 गेंद में अपना शतक पूरा किया। भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन ने तीन विकेट लिए जबकि हेनिल पटेल और खिलन पटेल को दो-दो सफलताएं मिलीं। वहीं, कनिष्क चौहान ने एक विकेट अपने नाम किया।

Share:

  • नामरूप में नई फर्टिलाइजर यूनिट का शिलान्यास किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Sun Dec 21 , 2025
    डिब्रूगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नामरूप में नई फर्टिलाइजर यूनिट (New Fertilizer Unit in Namrup) का शिलान्यास किया (Laid the Foundation Stone) । इसकी क्षमता 12 लाख मीट्रिक टन है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा, “आज असम और पूरे पूर्वोत्तर के लिए बहुत बड़ा दिन है, नामरूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved