img-fluid

रैपर बादशाह के साथ डेटिंग पर पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर

May 26, 2024
मुंबई (Mumbai)। मशहूर भारतीय रैपर बादशाह (rapper badshah) और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर (haniya aamir) अक्सर एक साथ समय बिताते नजर आते हैं। उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसलिए ऐसी अफवाहें हैं कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में बादशाह और हानिया की एक-दूसरे के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। अब एक्ट्रेस हनिया ने डेटिंग की बात पर रिएक्ट किया है।


हाल ही में एक इंटरव्यू में हानिया ने बादशाह के साथ अफेयर की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वह और बादशाह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। अगर वह शादीशुदा होती तो लोग उसकी और बादशाह की दोस्ती के बारे में इस तरह बात नहीं करते।एक साक्षात्कार के दौरान हानिया से उनके वर्तमान पसंदीदा गाने के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने बादशाह, हितेन और करण औजला के गाने का नाम ”गॉड डेमन” रखा। उन्होंने कहा, यह गाना अच्छा है। फिर साक्षात्कारकर्ता ने मजाक में कहा कि उसका जवाब राजा के साथ उसके संबंधों के बारे में चल रही बहस को बढ़ावा देगा। उसने हंसते हुए कहा, नहीं, यह बहुत अच्छा गाना है।


हानिया ने बताया कि वह और बादशाह कैसे दोस्त बने। उन्होंने खुलासा किया कि वह और बादशाह इंटरनेट पर दोस्त बने थे। हानिया ने कहा कि बादशाह बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह एक अच्छे और सरल इंसान हैं। मुझे लगता है कि हममें यही समानता है और इसीलिए हम दोस्त हैं। अप्रैल में बादशाह हानिया से मिलने दुबई गए थे। हनिया ने अपनी मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं थीं।

Share:

  • Health Tips: हरी सब्जि‍यां और फल में छुपा है सेहत का राज

    Sun May 26 , 2024
    मुंबई (Mumbai) ! दोस्‍तो आज के आ‍धुनिक युग (Modern Era) में खाने हेतु बहुत सारी सामाग्री आ गई और लोग उनको खा भी रहै हैं लेकिन उनको खाने से स्‍वस्‍थ्‍य पर भी असर पड़ता है। हमारे प्राचीन काल में मानव में लगभग 100 तक जीवन व्‍यतीत करते थे क्‍योंकि वह खान पान का ध्‍यान रखते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved