
नई दिल्ली । भारत(India) ने पाकिस्तानी एयरलाइंस(Pakistani airlines) और विमानों(aircraft) पर इंडियन एयरस्पेस(Indian airspace) में एंट्री पर लगे प्रतिबंध(Entry restrictions) को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है, जो अब 24 अक्टूबर तक लागू रहेगा। नया नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) भारत की एविएशन अथॉरिटी की ओर से सोमवार को जारी किया गया। यह कदम पाकिस्तान के NOTAM के कुछ दिनों बाद उठाया गया है, जिसमें पाकिस्तान ने भारतीय विमानों और एयरलाइंस के लिए अपने हवाई क्षेत्र को उसी समय तक बंद करने की घोषणा की थी। इन तरह, दोनों पड़ोसी देशों के एक-दूसरे के विमानों के लिए एयरस्पेस बंदी छठे महीने में प्रवेश कर रही है।
अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच संबंधों में तनाव बढ़ा हुआ है। पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को हवाई क्षेत्र बंद करने की शुरुआत की। शुरू में एक महीने के लिए भारतीय विमानों और एयरलाइंस को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरने से रोक गया। भारत ने 30 अप्रैल को जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी विमानों और एयरलाइंस के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया। तब से, दोनों देश मासिक आधार पर NOTAM जारी करके इस बंदी को बढ़ा रहे हैं। भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे की एयरलाइंस और विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन उनके हवाई क्षेत्र दूसरे देशों की एयरलाइंस और विमानों को लेकर उड़ान भरने के लिए खुले हुए हैं।
ताजा NOTAM में कौन सी बातें
पाकिस्तान ने दो दिन पहले अपने ताजा NOTAM के साथ हवाई क्षेत्र बंदी को बढ़ाया था, जो पिछले बंदी नोटिस के 24 सितंबर को समाप्त होने से कुछ दिन पहले जारी किया गया था। पाकिस्तान के इस विस्तार के बाद पिछले भारतीय NOTAM के तहत अपने हवाई क्षेत्र की बंदी को बढ़ाने की संभावना थी। भारत की ओर से जारी नया NOTAM पिछले नोटिसों के समान है। भारत अपने हवाई क्षेत्र को पाकिस्तानी एयरलाइंस और विमानों (सैन्य उड़ानें भी शामिल) के लिए 24 अक्टूबर को सुबह 5:29 बजे तक बंद रखेगा। पाकिस्तान का ताजा NOTAM भी हवाई क्षेत्र बंदी के लिए उसी तारीख और समय को दर्शाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved