
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सऊदी अरब की नाराजगी दूर करने के लिए रियाद पहुंच गए हैं । दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों को पुनर्जीवित करने की कोशिश के तहत यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, बाजवा के साथ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख जनरल फैज हमीद भी हैं।
वहीं, सऊदी अरब में बाजवा की बैठकों का विवरण जारी नहीं किया गया है, लेकिन दोनों देशों के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करने की उम्मीद है। यात्रा का प्रमुख मकसद सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव को कम करना है।
बता दें कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ नहीं देने के चलते दोनों देशों में तनाव है। सऊदी अरब ने पाकिस्तान को तेल और कर्ज देने से भी इनकार कर दिया है। दोनों देशों के बीच स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई थी जब पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मुद्दे पर एक टीवी इंटरव्यू में सऊदी अरब की तीखी आलोचना की थी।
कुरैशी ने धमकी भरे लहजे में कहा था कि पाकिस्तान अब खुद ही इस संबंध में ओआईसी (ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉन्फ्रेंस) की बैठक बुलाएगा। इस बयान को ओआईसी में सऊदी अरब के नेतृत्व को चुनौती देने की तरह देखा गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved