
इस्लामाबाद। भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना का ऐसा बयान सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है। पाक सेना ने सभी के सामने ये कबूलनामा किया है। दरअसल पाक सेना ने एक बार फिर अपना सिद्धांत दोहराया है। पाक सेना ने कहा, ‘जिहाद ही हमारी पॉलिसी है और हमारा जनरल भी जिहादी है।’
पाक सेना ने ये भी कहा, ‘पाकिस्तानी सेना का आधिकारिक आदर्श वाक्य ईमान, तक़वा, जिहाद फ़ि-सबीलिल्लाह (ईश्वर के नाम पर आस्था, धर्मपरायणता, संघर्ष) है। जनरल ज़िया-उल-हक के राष्ट्रपति काल में इस आदर्श वाक्य को इत्तेहाद, यकीन, तंज़ीम (एकता, आस्था, अनुशासन) से बदल दिया गया था।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved