img-fluid

पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर हमला, 6 जवानों की मौत

May 06, 2025

नई दिल्ली: बलूचिस्तान के बोलान क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) की एक गाड़ी को निशाना बनाकर उस पर हमला किया गया है. इस ब्लास्ट में एक अधिकारी समेत 6 सैनिक मारे गए हैं, जबकि 5 सैनिक घायल हुए हैं. ये हमला उस समय हुआ जब सेना की गाड़ी एक नियमित गश्त पर थी. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक ये धमाका काफी शक्तिशाली था और इससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

घायलों को नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. हमले की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन यह इलाका पहले भी कई बार उग्रवादी गतिविधियों का केंद्र रहा है.


बता दें कि 10 दिन पहले ही बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के मारगट इलाके में शुक्रवार को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बड़ा हमला किया था, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 10 जवान मारे गए थे. पिछला हमला भी IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के जरिए सेना के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था. यह धमाका रिमोट-नियंत्रित उपकरण से किया गया था, जिसकी पुष्टि BLA ने खुद की थी.

BLA के प्रवक्ता जियंद बलोच द्वारा जारी बयान में कहा था कि हमारे लड़ाकों ने रिमोट-कंट्रोल IED के जरिए दुश्मन के काफिले को निशाना बनाया. धमाके में सेना का वाहन पूरी तरह तबाह हो गया और उसमें सवार सभी 10 सैनिक मारे गए. मारे गए जवानों में सुबेदार शहज़ाद अमीन, नायब सुबेदार अब्बास, सिपाही खलील, सिपाही जाहिद, सिपाही खुर्रम सलीम समेत अन्य शामिल थे. BLA ने चेतावनी दी थी कि आने वाले दिनों में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ उसके हमले और तेज़ होंगे. संगठन ने कहा कि हमारी आज़ादी की लड़ाई थमेगी नहीं, और हम दुश्मन को अपनी पूरी ताक़त से निशाना बनाते रहेंगे.

Share:

  • अब वक्त आ चुका है, जवाब ऐसा हो कि पाकिस्तान 100 बार सोचे...बोले ओवैसी

    Tue May 6 , 2025
    नई दिल्ली: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) मंगलवार को कश्मीर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) को सबक सिखाने की बात की. ओवैसी ने कहा, हमने सरकार से कहा है कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे. पाकिस्तान को जवाब देना जरूरी है. उसको […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved