
नई दिल्ली । अफगानिस्तान(Afghanistan) के खिलाफ T20 ट्राई सीरीज(T20 Tri Series) के फाइनल में मोहम्मद नवाज(mohammad nawaz) ने पहले तो बल्ले से पाकिस्तान की टीम(Pakistan team) को मैच में आगे किया और फिर गेंद से बवाल काटा। मोहम्मद नवाज पाकिस्तान की टीम के लिए टी20 ट्राई सीरीज के इस फाइनल में सबसे बड़े हीरो रहे। नवाज ने पहले तो 21 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए और फिर बाद में एक हैट्रिक के साथ पंजा खोला और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की। अफगानिस्तान की टीम महज 66 रन बनाकर ढेर हो गई और खिताबी मैच 75 रनों से हार गई।
मोहम्मद नवाज ने पावरप्ले का आखिरी ओवर किया और दो विकेट आखिरी की दो गेंदों पर निकाले। पांचवीं गेंद पर उन्होंने दरविश रसूली को lbw आउट किया और अगली गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई को मोहम्मद हारिस के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद जब वे अगला ओवर लेकर आए तो पहली गेंद पर इब्राहिम जादरान को चलता किया और पाकिस्तान के लिए मैच में जीत लगभग पक्की कर दी। अब स्कोर 32 रन पर 5 विकेट हो चुका था। नवाज ने इस तरह अपनी हैट्रिक पूरी की।
इसी ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद नवाज ने करीम जनत को भी चलता किया और फिर खतरनाक मोड में नजर आ रहे अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान का भी विकेट लिया और इस तरह उनका पांच विकेट हॉल इस मैच में पूरा किया। बल्ले और गेंद से इस मैच में दमदार प्रदर्शन करने के लिए वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
वहीं, 5 मैचों में 120 रन और 10 विकेट निकालने के लिए उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका ये पहला फाइव विकेट हॉल है। वे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। अब देखना ये है कि एशिया कप में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved