img-fluid

देश को दहलाने की पाकिस्तानी साजिश बेनकाब, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

August 09, 2021

डेस्‍क। भारत स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारी कर रहा है,तो पाकिस्तान भारत को बम धमाकों से दहलाने की साजिश रच रहा है. 15 अगस्त से पहले पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है. पाकिस्तान इन विस्फोटकों को जरिये धमाके की साजिश रच रहा था.

पाकिस्तान की सीमा के नजदीक पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये हैं. इस संबंध में डीजीपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि ड्रोन से इन विस्फोटक और गोला बारुद को भेजा गया था.

बच्चों के स्कूल के टिफिन बॉक्स में आईडी बम बरामद किया गया है. पाकिस्तान की तरफ से भेजे गये इस बम में टाइमर लगा था. अगर कोई इसे जबरन खोलने की कोशिश करता तो फट जाता. इसे तीन चार किमी दूर खड़े होकर भी ऑपरेट किया जा सकता है.


सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने ड्रोन से एक एक कर इन विस्फोटकों की खेप को भारत पहुंचाया है. पाकिस्तान की बोर्डर से सटे इन गावों में आतंकी मौजूद थे जो इन सामानों की सप्लाई ले रहे थे. जो सामान बरामद हुए हैं उनमें 5 हैंड ग्रेनेड 100 कारतूस और टिफिन बम, 2 किलो आरडीएक्स सहित हथियार शामिल हैं.

पाकिस्तान भारत में अशांति फैलाने की लंबे समय से कोशिश करता रहा है. भारत में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने और आतंक पर सुरक्षा बलों के मजबूत जवाब ने पाकिस्तान को कमजोर किया है. अब पाकिस्तान पंजाब से सटे बोर्डर इलाकों में अपनी रणनीति बदल रहा है.

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट ने अमेजन, फ्लिपकार्ट के खिलाफ सीसीआई जांच रोकने से किया इनकार

    Mon Aug 9 , 2021
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजॉन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) की उस याचिका (Petition) पर विचार करने (To consider) से इनकार (Refuse)कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उन्हें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा प्रतिस्पर्धा-विरोधी गतिविधियों के लिए जांच (Probe) का सामना करना होगा। मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमन्ना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved