img-fluid

जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंडराता दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षाबल अलर्ट, सर्च ऑपरेशन जारी

October 05, 2025

नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सांबा जिले (Samba district) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) से लगे गांव के ऊपर पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani drones) मंडराता नजर आया। इसे लेकर सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार देर रात ड्रोन जैसी एक वस्तु आती देखी गई, जो रामगढ़ सेक्टर के नांगा गांव के ऊपर मंडराती रही जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में बल सतर्क हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों और पुलिस दलों को इलाके की तलाशी लेने और यह सुनिश्चित करने के लिए तुरंत तैनात किया गया कि सीमा पार से नशीले पदार्थों और हथियारों जैसी कोई भी सामग्री गिराई तो नहीं गई। अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाश अभियान जारी था। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर आसपास के गांवों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
दूसरी ओर, सीमा पार से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का अमृतसर में भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से 1.50 किलोग्राम हेरोइन और 12 पिस्तौल बरामद किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तरनतारन के गांव मारी मेघा निवासी जोबन सिंह, करणदीप सिंह उर्फ ​​पंडित और अजयपाल सिंह, अमृतसर के गांव रानिया निवासी जशनप्रीत सिंह के रूप में हुई। 16-वर्षीय एक किशोर को भी हिरासत में लिया गया है।

Share:

  • कर्नाटक : बेलगावी में उर्स जुलूस के दौरान 'आई लव मुहम्मद' के नारों से भड़का विवाद, लोगों ने किया पथराव

    Sun Oct 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । कर्नाटक (Karnataka) में बेलगावी के खड़क गली में स्थित महबूब सुब्हानी दरगाह (Mehboob Subhani Dargah) के उर्स जुलूस के दौरान बवाल हो गया। नारों को लेकर हुए विवाद के बाद पथराव (stone pelting) हुआ, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved