
नई दिल्ली । पहलगाम(Pahalgam) में हुए आतंकी हमले(Terrorist attacks) के बाद देश में भावनाएं भड़की(emotions flared up) हुई हैं। इसी बीच बंगाल पुलिस(bengal police) ने 24 परगना में गुरुवार को ट्रेन की टॉयलेट में पाकिस्तानी झंडा बनाने के आरोप में हिंदू संगठन सनातनी एकता मंच से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी बांग्लादेशी सीमा के पास स्थित उत्तर 24 परगना जिले में सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहते थे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा, “इन दोनों ने मिलकर सेल्दाह- बोनगांव सेक्शन में स्थित एक रेलवे स्टेशन के पास स्थित टॉयलेट में पाकिस्तानी झंड़ा बना दिया। इन लोगों की मंशा वहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद लिखने की भी थी, जिससे की क्षेत्र में सांप्रदायिक भावनाएं भड़क जाएं।
स्थानीय पुलिस अधिकारी दिनेश कुमार ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में बताया कि दोनों आरोपी स्थानीय निवासी हैं और उनकी पहचान चंदन माला कार और प्रयोग जीत मंडल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों लोगों ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को स्वीकार कर लिया है। हालांकि क्षेत्र के बीजेपी विधायक और सनातन एकता मंच के सदस्य अशोक किरतानिया ने पुलिस पर दोनों लोगों को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया।
राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के सदस्य विश्वजीत दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने सही काम किया और सब कुछ कानून के दायरे में ही है।
इसी बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुलेआम इस बात को कह चुके हैं कि हम दुनिया के किसी भी कोने से पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल लोगों को ढूंढ़ कर रहेंगे और सजा देंगे। भारत की तरफ से कई फैसले लिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी काउंटर करने की कोशिश की है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved