
नई दिल्ली. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने पाकिस्तानी विमानों (Pakistani flights) और सैन्य उड़ानों पर अपने हवाई क्षेत्र (Airspace) में बैन को 23 जून तक बढ़ा दिया है. यह फैसला पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी.
पाकिस्तान ने बढ़ाया था बैन
यह कदम ऐसे समय पर आया है जब दो दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस की बंदी को एक महीने और बढ़ा दिया है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहली बार 23 अप्रैल को भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद किया था, जो पहलगाम हमले के ठीक अगले दिन था. यह हमला लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों द्वारा अंजाम दिया गया था.
क्या कहते हैं नियम
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के नियमों के अनुसार, एयरस्पेस प्रतिबंध अधिकतम एक महीने के लिए ही लगाया जा सकता है, जिसके बाद उसे फिर से रिन्यू करना होता है. भारत ने इसके जवाब में मई की शुरुआत में ही पाकिस्तान के विमानों को लेकर NOTAM जारी किया था, जिसमें पाकिस्तानी पंजीकृत, संचालित या किराए पर लिए गए सभी विमानों पर प्रतिबंध लगाया गया, चाहे वह वाणिज्यिक हों या सैन्य.
भारत का यह फैसला स्पष्ट संकेत है कि जब तक सीमा पार आतंकवाद बंद नहीं होता, तब तक सामान्य कूटनीतिक या हवाई संपर्क भी संभव नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved