img-fluid

पाकिस्तानी नेता अल्ताफ हुसैन ने प्रधानमंत्री मोदी से लगाई गुहार, बोले-प्लीज भारत से आए मुहाजिरों को बचाइए

May 28, 2025

नई दिल्ली. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्तों में जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के निर्वासित नेता और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के फाउंडर अल्ताफ हुसैन (Altaf Hussain) ने प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मदद की गुहार लगाई है.


अल्ताफ हुसैन ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि वह बंटवारे के बाद भारत से आकर पाकिस्तान में बसे उर्दू बोलने वाले शरणार्थियों यानी मुजाहिरों के उत्पीड़न का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मचों पर उठाएं. उन्होंने यह अपील लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान की.

उन्होंने अपने बयान में बलोच लोगों का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की और इसे साहसी और नैतिक रूप से सराहनीय कदम बताया.

उन्होंने पीएम मोदी से मुहाजिर समुदाय के लिए भी इसी तरह के समर्थन की आवाज उठाने का अनुरोध किया. अल्ताफ का कहना है कि मुहाजिरों का दशकों से उत्पीड़न और उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है, जो पूरी तरह से स्टेट स्पॉन्सर है.

उन्होंने कहा कि भारत के बंटवारे के बाद से पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों ने कभी भी मुहाजिरों को देश के वैध नागरिकों के तौर पर पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया. एमक्यूएम लगातार इन हाशिए पर मौजूद समुदायों के अधिकारों की पैरवी करती रही है लेकिन सैन्य कार्रवाई में अब तक 25000 से ज्यादा मुहाजिरों की मौत हो गई है और हजारों को गायब कर दिया गया है.

अल्ताफ हुसैन का कहना है कि अमेरिका के ह्यूस्टन में पाकिस्तानी कॉन्सुल जनरल आफताब चौधरी ने कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो पेश किया, जिसमें अल्ताफ और एमक्यूएम को भारत का एजेंट दिखाया गया. उनका कहना है कि इस तरह के आरोप लगाकर मुहाजिरों की आवाज को दबाने का काम किया जाता है. पाकिस्तान में मुहाजिरों को असहाय छोड़ दिया गया है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इन मुहाजिरों की आवाज को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाएं और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन इस समुदाय के लोगों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करे.

Share:

  • ऑरेंज कैप लिस्ट में उठापटक, विराट कोहली ने मारी टॉप-5 में एंट्री...जानें पर्पल कैप किसके पास?

    Wed May 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । लखनऊ सुपर जायंट्स(Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) के बीच आईपीएल 2025(ipl 2025) का 70वां मैच खेल गया। यह मौजूदा सीजन का आखिरी लीग मैच था। आरसीबी ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी को 6 विकेट से हराकर टॉप-2 में सीट कंफर्म की। यह हाई-स्कोरिंग मुकाबला रहा। आरसीबी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved