
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी (Pakistan’s Information and Broadcasting Minister Fawad Chaudhry) ने हाल ही कहा, लहसुन(Garlic) अदरक(Ginger) है। उन्हें ठीक से याद नहीं था कि उर्दू में लहसुन का क्या मतलब(Meaning of Garlic in Urdu) होता है। यह घटना तब हुई जब मंत्री लहसुन और प्याज की कीमत में कमी की बात कर रहे थे। दरअसल पाकिस्तान के मंत्री महंगाई पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (a press conference on inflation) को संबोधित करते वक्त अदरक और लहसुन के बीच अंतर करने में भ्रमित हो गए। अब ऑनलाइन मीम-फेस्ट(online meme-fest) शुरू करते हुए गफ्फ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved