img-fluid

पाकिस्तानी मंत्री की लंदन में फजीहत, अपनों ने ही लगाए ‘चोरनी-चोरनी’ के नारे

September 26, 2022

लंदन। पाकिस्तान की सूचना मंत्री (Pakistan’s Information Minister ) मरियम औरंगजेब (Maryam Aurangzeb) को लंदन (London) में एक कॉफी शॉप में वहां रहने वाले पाकिस्तानियों (Pakistanis surrounded) ने घेर लिया। एक वायरल वीडियो (viral video) में पाकिस्तान में वे बाढ़ की तबाही के बीच विदेश यात्रा करने के लिए मंत्री की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने मरियम का पीछा करते हुए सड़कों पर ‘चोरनी, चोरनी’ के नारे (Slogans of ‘Chorni, Chorni’) भी लगाए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि, इस दौरान मरियम ने संयम दिखाया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने खुद को मोबाइल फोन में व्यस्त रखा।


एक खबर के मुताबिक, मरियम औरंगजेब को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) के समर्थकों ने एक दुकान में परेशान किया। वीडियो में एक महिला औरंगजेब से कह रही थी कि “वहां टेलीविजन पर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन यहां वह सिर पर दुपट्टा नहीं रखती है।”

पाकिस्तानी पत्रकार सैयद तलत हुसैन द्वारा साझा किए गए वीडियो का जवाब देते हुए मरियम औरंगजेब ने कहा कि वह यह देखकर काफी दुखी हैं कि इमरान खान की नफरत और विभाजन की राजनीति ने हमारे भाइयों और बहनों पर असर डाला है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने यह भी कहा कि वह रुकी हुई थीं और उग्र भीड़ के हर सवाल का जवाब दिया।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री ने मरियम का बचाव किया है। साथ ही स्थिति को संभालने के लिए तारीफ भी की है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्विटर पर कहा कि ब्रिटेन जाने के बाद भी कुछ वर्गों का समय नहीं बदला है। वहां रह रहे पाकिस्तानी हमारे समाज के सबसे निचले स्तर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं, योजना मंत्री अहसान इकबाल ने इस घटना को “पीटीआई गुंडों द्वारा सबसे निंदनीय और शर्मनाक कृत्य” करार दिया।

Share:

  • बांग्लादेश में बड़ा हादसाः हिन्दू श्रद्धालुओं को बोदेश्वरी मंदिर ले जा रही नाव पलटी, 24 की मौत

    Mon Sep 26 , 2022
    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में रविवार को कोरोटा नदी (Korota River) में हिंदू श्रद्धालुओं (Hindu Devotees) को बोदेश्वरी मंदिर (Bodeshwari Temple) ले जा रही एक नौका (boat capsized) पलट गई, जिससे उसमें सवार 24 लोगों की मौत (24 people died) हो गई और एक दर्जन से अधिक लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बांग्लादेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved