
नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan) की संसद (Parliament) में भारत (India) के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों (Former Prime Ministers) का जिक्र आया। इस दौरान पाकिस्तानी सांसद गौहर खान (Pakistani MP Gauhar Khan) ने अपने संबोधन में सत्तारूढ़ दलों के सांसदों को जमकर घेरा। साथ ही उन्होंने भारत से तुलना कर पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर भी सवाल उठाए। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों मुल्कों के रिश्तों में फिर तनाव आ गया है।
हाल ही में पाकिस्तानी संसद में विपक्ष के नेता गौहर खान ने कहा, ‘नरसिम्हा राव की हुकूमत थी, मनमोहन सिंह वित्त मंत्री थे और अटल बिहारी वाजपेयी नेता प्रतिपक्ष थे। वाजपेयी ने भाषण दिया और मनमोहन सिंह के बजट पर चिंताएं जाहिर की। वह बड़ी चिंता करते थे। आप इस वक्त देखेंगे कि इस समय हुकूमत का ना कोई मंत्री बैठा है और ना कोई टीम बैठी नजर आ रही है कि आप बोले तो ये कोई नोट्स ले रहे होंगे।’
भारत और पाकिस्तान के बजट की तुलना
खान ने संबोधन में भारत और पाक के बजट की भी तुलना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘मोदी ने ऐलान किया है कि भारत 10 हजार मेडिकल सीटें जोड़ेगा। यहां पाकिस्तान में सरकार स्वास्थ्य बजट में कटौती कर रही है। भारत में 500 करोड़ रुपये AI रिसर्च के लिए अलग रखे हुए हैं। पाकिस्तान के बजट में AI का जिक्र ही नहीं है।’
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते
साल 2019 में हुए पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सबसे निचले स्तर पर चले गए थे। उस दौरान CRPF के 40 जवान विस्फोट में शहीद हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में भारत ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की और आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया था। इसके बाद 22 अप्रैल 2025 में पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को गोलियों से भून दिया था।
इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ जारी सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया था। इसके अलावा भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के आदेश दे दिए थे। फिलहाल, पाकिस्तान अलग-अलग मंचों से भारत से बातचीत के संकेत दे चुका है, लेकिन भारत ने स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल PoK की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved