img-fluid

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ भारत से बातचीत के लिए तैयार, बोले-सभी मुद्दों को सुलझाना चाहता है पाक

July 24, 2025

इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) ने बुधवार को कहा कि उनका मुल्क भारत (India) के साथ सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए ‘गंभीर और सार्थक बातचीत’ के लिए तैयार है. शहबाज शरीफ ने यह टिप्पणी ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट से मुलाकात के दौरान की, जिन्होंने इस्लामाबाद (Islamabad) स्थित प्रधानमंत्री आवास पर उनसे मुलाकात की.


क्या बोले शहबाज शरीफ?
यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ दक्षिण एशिया और पश्चिम एशिया की क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा हुई.

बयान के मुताबिक, ‘पाक पीएम ने पाकिस्तान-भारत टकराव के दौरान तनाव कम करने में ब्रिटेन की भूमिका की सराहना की और कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों पर गंभीर और सार्थक बातचीत के लिए तैयार है.’

सिर्फ पीओके की वापसी और आतंकवाद पर बात करेगा भारत
भारत ने 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था. इन हमलों के चलते चार दिनों तक भारी संघर्ष चला, जो 10 मई को सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के आपसी समझौते के साथ समाप्त हुआ.

भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा.

ब्रिटेन ने फिर से शुरू कीं PIA की उड़ानें
इसके अलावा शहबाज ने यूके सरकार की ओर से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की उड़ानें फिर से शुरू करने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे ब्रिटेन में बसे पाकिस्तानी समुदाय को राहत मिलेगी और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध मजबूत होंगे.

Share:

  • जगदीप धनखड़ को मिली थी महाभियोग की धमकी, जबरन लिया गया इस्तीफा: TMC सांसद का दावा

    Thu Jul 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सांसद कल्याण बनर्जी(Kalyan Banerjee, Member of Parliament) ने बुधवार को आरोप लगाया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़(Vice President Jagdeep Dhankhar) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों(Senior Cabinet Ministers) ने अपने पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। उन्होंने दावा किया कि उन्हें महाभियोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved