
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) चाहे किस किसी भी टूर्नामेंट में भारत के साथ हो विवाद हो ही जाता है. इस बार विवाद भारत (India) में होने वाले ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप को लेकर है. दरअसल मंगलवार शाम 6 दिसंबर को खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए वीजा नहीं मिल पाया है. अब जानकारी मिली है कि गृह मंत्रालय की तरफ से भारत में आकर टूर्नामेंट खेलने के लिए वीजा क्लीयरेंस मिल गया है
पीटीआई की खबर के मुताबिक गृह मंत्रालय (home Ministry) ने पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए वीजा क्लीयरेंस दे दिया है. खबरों के मुताबिक मंत्रालय द्वारा पाकिस्तान के 34 सदस्यीय खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ की टीम को भारत में आकर खेलने के लिए वीजा दे दिया गया है.
इस बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है. 5 से 17 दिसंबर के बीच इसका आयोजित हो रहा है. 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे जबकि फाइनल का महामुकाबला 17 दिसंबर को बेंगलोर में खेला जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved