
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक महिला (Pakistani Woman) ने एक साथ सात बच्चों को जन्म दिया है. डॉक्टरों(Doctors) को शुरुआत में लग रहा था कि महिला के गर्भ में पांच बच्चे (Five children in woman’s womb) पल रहे हैं, लेकिन जब डिलीवरी (delivery) हुई तो सभी हैरान रह गए. यहां पांच नहीं सात बच्चों ने जन्म लिया। खास बात ये है कि महिला के साथ-साथ सभी बच्चे स्वस्थ हैं. इन बच्चों में चार लड़के और तीन लड़कियां (4 boys and 3 girls) हैं. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग(local health department) ने इन बच्चों की तस्वीरें भी जारी की हैं.
खबरों के मुताबिक, महिला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa of Pakistan) में स्थित ऐबटाबाद शहर (Abbottabad City) की है. यहां के जिन्ना इंटरनेशनल अस्पताल में इस महिला का इलाज चल रहा था. इन बच्चों के पिता का नाम यार मोहम्मद (Yar Mohammad) है. उन्होंने कहा कि पत्नी जब गर्भवती हुई तो जांच के दौरान हमें पता चल गया था कि एक से ज्यादा बच्चे हैं, लेकिन यह नहीं पता था कि सात बच्चे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved