
वॉशिंगटन। भारतीय पहचान (Indian Identity) के साथ अरबों रुपये की धोखाधड़ी (billions of rupees fraud) और मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) करने वाले पाकिस्तानी(Pakistani) को अमेरिका (America) में 12 साल की कैद के साथ करीब 350 करोड़ रुपये (4.8 करोड़ डॉलर) का जुर्माना (Fine)लगाया गया है।
न्यायाधीश मनीष शाह ने धोखे से अर्जित करीब 25 करोड़ रुपये ( 34 लाख डॉलर) भी जब्त करने का आदेश दिया। एफबीआई ने बताया, अतीक अमेरिकी बैंक खातों के जरिए रकम पाकिस्तानी बैंकों में खुले अपने बैंक खाते में जमा करता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved