
डेस्क: भारत के पाक अधिकृत कश्मीर पर दावे के बीच कश्मीर विवाद में पाकिस्तान ने चीन की एंट्री करा दी है. पाकिस्तान ने कहा है कि कश्मीर विवाद में सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही नहीं, चीन भी एक पक्ष है. यह पहली बार है, जब पूरे विवाद में पाकिस्तान की तरफ से चीन का सहारा लिया गया है.
स्काई न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि कश्मीर कंट्रोवर्सी में चीन भी एक पक्ष है. सवाल उठ रहा है कि चौधरी ने यह बयान आखिर क्यों दिया है?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जो तनाव की स्थिति बनी है, उसके बाद से ही भारत पाकिस्तान से पाक अधिकृत कश्मीर को तुरंत खाली करने की मांग कर रहा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट लहजे में कहा कि अब बात सिर्फ पीओके की होगी. रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री भी पाकिस्तान से पीओके खाली करने के लिए कह चुके हैं. पाकिस्तान पर पहली बार इस तरह का दबाव भारत की ओर से दिया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved