
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी खबर (big news) आ रही है. यहां के दक्षिण वजीरिस्तान (Waziristan) के सरगोधा में मेजर मोइज अब्बास शाह (Moiz Abbas Shah) नाम का अफसर TTP (तहरीक ए तालिबान-पाकिस्तान) के हमले में मारा गया है. मेजर मोइज अब्बास शाह वही ऑफिसर है जिसने 2019 में बालाकोट स्ट्राइक के दौरान भारत के एयरफोर्स अधिकारी विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ा था. पाक आर्मी ने दावा किया कि उन्होंने TTP के 11 सदस्यों को एनकाउंटर में मार गिराया है.
पाकिस्तान सेना के अनुसार टीटीपी के हमले में मेजर मोइज अब्बास शाह और लांस नायक जिब्रान मारा गया है. पाकिस्तान सेना का दावा है कि उन्होंने TTP के 11 सदस्यों को एनकाउंटर में मार गिराया है.
डॉन न्यूज के अनुसार पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग ने मंगलवार को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में खुफिया-आधारित ऑपरेशन के दौरान दो सैनिक मारे गए.
पाकिस्तानी सेना का मेजर मोइज अब्बास शाह.
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंसके एक बयान के अनुसार, “24 जून 2025 को, सुरक्षा बलों ने दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के सरोघा क्षेत्र में एक ऑपरेशन किया. इस हमले में मेजर मोइज अब्बास शाह और लांस नायक जिब्रान मारे गए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved