img-fluid

TTP के साथ वजीरिस्तान में पाक की भीषण मुठभेड़, विंग कमांडर अभिनंदन को पकडऩे का दावा करने वाला पाकिस्तानी मेजर मारा गया

June 25, 2025

नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी खबर (big news) आ रही है. यहां के दक्षिण वजीरिस्तान (Waziristan) के सरगोधा में मेजर मोइज अब्बास शाह (Moiz Abbas Shah) नाम का अफसर TTP (तहरीक ए तालिबान-पाकिस्तान) के हमले में मारा गया है. मेजर मोइज अब्बास शाह वही ऑफिसर है जिसने 2019 में बालाकोट स्ट्राइक के दौरान भारत के एयरफोर्स अधिकारी विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ा था. पाक आर्मी ने दावा किया कि उन्होंने TTP के 11 सदस्यों को एनकाउंटर में मार गिराया है.


पाकिस्तान सेना के अनुसार टीटीपी के हमले में मेजर मोइज अब्बास शाह और लांस नायक जिब्रान मारा गया है. पाकिस्तान सेना का दावा है कि उन्होंने TTP के 11 सदस्यों को एनकाउंटर में मार गिराया है.

डॉन न्यूज के अनुसार पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग ने मंगलवार को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में खुफिया-आधारित ऑपरेशन के दौरान दो सैनिक मारे गए.

पाकिस्तानी सेना का मेजर मोइज अब्बास शाह.
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंसके एक बयान के अनुसार, “24 जून 2025 को, सुरक्षा बलों ने दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के सरोघा क्षेत्र में एक ऑपरेशन किया. इस हमले में मेजर मोइज अब्बास शाह और लांस नायक जिब्रान मारे गए हैं.

Share:

  • मुस्लिम देशों का नेता, अमेरिका को घुटनों पर ला दिया; ईरान की तारीफ में क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती

    Wed Jun 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP President Mehbooba Mufti)ने मंगलवार को ईरान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहाकि इजरायल (israeli)के साथ संघर्ष के बाद मुस्लिम देशों(muslim countries) के देश के नेता के रूप में ईरान का ओहदा और बढ़ गया है। महबूबा ने आगे कहाकि ईरान ने अमेरिका और इजरायल को उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved