img-fluid

गैस संकट से जूझ रहा पाकिस्तान का कराची, बिजली कटौती का सामना करने के लिए मजबूर लोग

December 14, 2022

कराची। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला शहर कराची इन दिनों गैस संकट और बिजली कटौती से जूझ रहा है। कराची में लोगों के लिए सिर्फ दो घंटे ही गैस की आपूर्ति हो रही है। वहीं पाकिस्तान की सुई सदर्न गैस कंपनी (SSGC) ने घोषणा की कि घरेलू उपभोक्ताओं को भोजन के समय सुबह, दोपहर और शाम को केवल आठ घंटे गैस की आपूर्ति मिलेगी।

कराची में अघोषित बिजली कटौती के बाद लोग काफी गुस्से में थे जो अपने प्रधानमंत्री को कोस रहे हैं। मामला बढ़ने पर कंपनी ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुसार, एसएसजीसी अपने ग्राहकों को भोजन के घंटों के दौरान दिए गए कार्यक्रम के अनुसार गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।


आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में गैस भंडार तेजी से घट रहा है, वहां बढ़ती आबादी के कारण गैस मांग भी बढ़ी है। वहीं पाकिस्तान में पिछले 20 वर्षों में नए गैस भंडार की खोज नहीं होने के कारण आपूर्ति कम हो रही है। देश वर्तमान में ज्यादातर आयातित संसाधनों के माध्यम से अपनी ऊर्जा मांगों को पूरा करता है। वहीं सर्दी का मौसम आते ही कराची के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।

ठंड में लोग लंबे समय तक बिजली कटौती और ब्रेकडाउन का सामना करने के लिए मजबूर हैं। कुछ इलाकों में उपभोक्ताओं ने दिन में मुश्किल से दो घंटे गैस आपूर्ति मिलने की शिकायत की है। कई क्षेत्रों में कम गैस के दबाव की भी शिकायतें मिली हैं, इस कारण उपभोक्ता उचित भोजन भी नहीं बना पा रहे हैं। वहीं कई इलाकों में लोग एलपीजी गैस सिलेंडर पर निर्भर रहने लगे हैं, जिससे उनकी जेब पर असर पड़ रहा है।

Share:

  • तवांग में चीन से भिड़ंत पर भारत के समर्थन में उतरा अमेरिका, कहा- हर स्थिति पर हमारी पैनी नजर

    Wed Dec 14 , 2022
    नई दिल्ली। भारत और चीन (India and China) के बीच में फिर तनाव चरम पर पहुंच गया है. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. उस कोशिश को भारतीय सैनिकों ने विफल तो कर दिया लेकिन जमीन पर स्थिति गई. अब इस पूरे विवाद पर अमेरिका ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved