img-fluid

पाकिस्तान का कश्मीर रागः फिर से की तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की मांग

January 14, 2023

इस्लामाबाद (islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) के साथ विवादित मुद्दों (contentious issues) को हल करने के लिए फिर से तीसरे पक्ष की मध्यस्थता (third party arbitration) का राग अलापा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति लाने के लिए वैश्विक समुदाय की भूमिका और तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का स्वागत करेगा।


भारत पाकिस्तान के साथ कश्मीर (Kashmir) समेत अन्य विवादों के समाधान के लिए किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का हमेशा विरोध करता रहा है। भारत का यह भी मानना है जम्मू-कश्मीर का पूरा इलाका भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान ने इसके एक हिस्से पर अवैध कब्जा कर रखा है। ऐसे में किसी भी तीसरे देश को भारत के अंदरुनी मामलों में दखल देने का अधिकार नहीं है।

बलोच ने पत्रकारों से कहा, पाकिस्तान-भारत संबंधों और अमेरिका समेत किसी तीसरे पक्ष की ओर से इसमें उत्प्रेरक की भूमिका निभाने के बारे में पाकिस्तान का हमेशा यह मानना है कि हम कश्मीर समेत विवाद के हर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भूमिका का स्वागत करते हैं।

कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के मोदी सरकार के फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध और बिगड़ गए हैं। इस कदम से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिकों की संख्या में कटौती कर दी और भारतीय उच्चायुक्त को अपने यहां से निष्कासित कर दिया। उस समय के बाद से दोनों देशों के बीच कारोबारी संबंध भी करीब-करीब ठप पड़े हैं।

Share:

  • शरद यादव का आज पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार, बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित

    Sat Jan 14 , 2023
    पटना (Patna) । जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) का अंतिम संस्कार (Funeral) शनिवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram district) में उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। पुश्तैनी मकान से कुछ ही दूरी पर स्थित परिवार के ही खलिहान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved