img-fluid

पाकिस्तान की नापाक हरकत, बीएसएफ को एक और खुफिया सुरंग का पता लगा

January 23, 2021

जम्मू। सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में हीरानगर के पानसर में एक सुरंग का पता लगाया है। इसकी लंबाई 150 मीटर बताई जा रही है। पिछली टनल की तरह ये टनल भी पाकिस्तान के शंक्करगढ़ इलाके से निकाली गई, जो जैश मिलिटेंट्स का बड़ा लॉन्चिंग पैड है।



बीएसएफ की तरफ से पुष्टि करते हुए कहा गया है, खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ (BSF) की टुकड़ियों ने जम्मू के पानसर इलाके में एक एंटी-टनलिंग ड्राइव के दौरान आज एक 150 मीटर लंबी और 30 फीट गहरी सुरंग का पता लगाया है। यह बीएसएफ द्वारा सांबा, हीरानगर और कठुआ क्षेत्र में पिछले 6 महीनों में खोजी गई चौथी और जम्मू क्षेत्र में 10वीं सुरंग है।

इस टनल का निर्माण पाकिस्तानी खुफिया विभाग ने आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए किया था. BSF द्वारा द्वारा 10 दिनों के अंदर यह दूसरी सुरंग का पता लगाया गया है। बीएसएफ लगातार पाकिस्तान की हरकतों पर नजर रख रहा है. सेना लगातार आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर रही है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान सुरंगें खोदने के लिए पेशेवर इंजीनियरों की मदद ले रहा है लेकिन भारतीय सेना पाक की हर नापाक कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Share:

  • इंदौर में हुए मामले में मुनव्‍वर फारूकी अब तक जेल में क्‍यों? ट्विटर पर उठे सवाल

    Sat Jan 23 , 2021
    ­ ट्विटर पर शनिवार सुबह से ही “Kamlesh Tiwari” टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की अक्‍टूबर 2019 में लखनऊ में हत्‍या कर दी गई थी। करीब सवा साल बाद उनका नाम ट्रेंड होने के पीछे वजह है मुनव्‍वर फारूकी। पेशे से स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved