
पुंछ: एक तरफ जहां पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों (Nefarious Activities) से बाज नहीं आ रहा है. नए साल के मौके पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch) में एक पाकिस्तानी ड्रोन (Drone) देखा गया है. ड्रोन को देखते हुए सेना हरकत में आ गई है, जिसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
पाकिस्तानी ड्रोन लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास पुंछ के खाड़ी करमाड़ा इलाके में भारतीय सीमा में घुस गया. ड्रोन पांच मिनट से ज़्यादा समय तक भारतीय सीमा के अंदर था. भारतीय सेना और J&K पुलिस ने इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. एजेंसियां ड्रोन के उड़ान ट्रैक की जांच कर रही हैं.
जम्मू और कश्मीर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को देखते हुए पिछले दिनों केंद्र शासित प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. इसके पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा और अशांति भड़काने की आशंका की बात कही गई है. इस बैन के बाद ये दूसरी बार है जब LoC के पास ड्रोन की हरकत देखी गई है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved