जगदीशपुर । जगदीशपुर (jagdishpur) के तत्कालीन राजा वीर कुंवर सिंह की 164 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे पांच मिनट के लिए जगदीशपुर (jagdishpur) में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज (Indian national flag) लहराया गया। कुंवर सिंह को 1857 में लड़े गए पहले स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में से एक माना जाता है। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के तहत आयोजित किया गया था।
बिहार में शनिवार को 75,000 से अधिक लोगों ने एक साथ भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। इस तरह 18 साल पहले पाकिस्तान की ओर से बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया गया। तिरंगा लहराए जाने का यह रिकॉर्ड जगदीशपुर के तत्कालीन राजा व 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के नायकों में से एक वीर कुंवर सिंह की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में बनाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved